Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश के चार तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की हेरोइन बरामद

arrested

arrested

सोनभद्र। जनपद की क्राइम ब्रांच और शाहगंज थाना की सयुंक्त पुलिस टीम ने बुधवार को चार तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास से पांच सौ ग्राम हेरोइन और बिक्री के 44,900 रुपये नगद सहित एक कार बरामद हुई है। अन्तर-राष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

थाना प्रभारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मध्य प्रदेश के विन्ध्यनगर सिंगरौली निवासी सूरज कुमार शाह, बुत्रु कोल, सुनील कुमार साकेत और कमलेश कुशवाहा, मादक पदार्थ के तस्कर है।

पुलिस को सूचना मिली कि यह सभी तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन को बेचने के इरादे से उचका गांव के पास एक नदी किनारे मौजूद है।

इसके बाद शाहगंज पुलिस क्राइम ब्रांच ने चारों तरफ से घेराबंदी कर कार सवार चारों तस्करों को धर दबोचा। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। सराहनीय कार्य करने वाली टीम को एसपी की ओर से नगद पुरस्कृत किया है।

Exit mobile version