जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मानसरोवर, नाहरगढ़, जवाहर नगर एवं प्रतापनगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली दो महिलाओं सहित चार तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 424।88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बिक्री राशि 5 हजार 290 रुपये बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) रानू शर्मा, ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए सानिया (20) निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर जयशंकर कॉलोनी, मानसरोवर जयपुर, विमला देवी (56) निवासी नाहरगढ़ रोड जयपुर, अभिषेक मालावत (19) निवासी जवाहर नगर जयपुर और दशरथ सांसी (30) निवासी बरौनी जिला टोंक हाल प्रतापनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 424।88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बिक्री राशि 5 हजार 290 रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित जयपुर शहर के मजदूर वर्ग, विष्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं स्कूलों में पढनें वाले छात्रों को अवैध मादक पदार्थ की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचना स्वीकार किया।
गिरफ्तार (Arrested) आरोपितों से मादक पदार्थ गांजा खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।