Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालाड में चारमंजिली इमारत गिरी, छह बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Four-storey building collapsed

Four-storey building collapsed

मुंबई में दिनभर बारिश के बाद बुधवार देर रात मालाड स्थित मालवनी इलाके में एक चारमंजिली इमारत के गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गये। मृतकों में छह बच्चे शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ, जब इस इमारत का एक हिस्सा दोमंजिली चाल पर गिर पड़ा।

पुलिस के अनुसार मालवनी में स्थित न्यू कलेक्टर कंपाउंड में स्थित चारमंजिली इमारत बुधवार की रात साढ़े 11 बजे अचानक गिर गई । बिल्डिंग का हिस्सा पास ही बने दो मंजिला मकान पर गिरने से दूसरा मकान भी मलवे में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और  राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया ।

इकॉना स्टेडियम के पास बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कार लेकर फरार

घटना स्थल से 11 लोगों के शव बरामद किए गये हैं। इस घटना में सात घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मलवे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से 18 लोगों को बाहर निकाला गया है, इनमें 11 लोगों की मौत हो गई है। सात  घायलों का इलाज चल रहा है। मलवा हटाने का काम गुरुवार को सुबह भी जारी है।

Exit mobile version