हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के बजौरा में एक रियायशी मकान में लगी आग में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिंदा जल गया ।
पुलिस ने आज बताया कि मृतक की पहचान ढालेराम (82) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय बुजुर्ग कमरे में अकेला सो रहा था। इस दौरान देर रात अचानक कमरे में आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। आगजनी में करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
पेशावर में अभिनेता राज कपूर के पैतृक घर को नीलाम करने से मालिक का इंनकार
अग्निशमन अधिकारी कुल्लू दुर्गा सिंह ने कहा कि बीती करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हुई है।