Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फायरिंग करने वाले चार छात्र गिरफ्तार

arrested

arrested

सहारनपुर। जिले के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में दबंग छात्रों और युवकों के छोटे-छोटे गुटों के बीच वर्चस्व की लडाई को लेकर पिछले रविवार को सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को चार छात्रों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के कई गांवों के नौजवान जो दबंगई प्रवृत्ति के है और हथियारों के प्रदर्शन और फायरिंग के वीडियो बनाकर वायरल करके एक-दूसरे गुट को नीचा दिखाने और अपना वर्चस्व स्थापित करने में लगे है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आने के बाद रामपुर मनिहारान थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।

उन्होने बताया कि जांच में कई युवकों की पहचान हुई है। उनमें से चार को आज वहां के थानाध्यक्ष विनय कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने मय हथियारों और कारतूसों के गिरफ्तार किया है। प्रिंस,विपुल पंवार,सौरभ पंवार और शिवम पंवार रामपुर मनिहारान जेल भेज गए हैं। इनमें प्रिंस पूर्व में 307 आईपीसी में जेल जा चुका है।

एसपी सिटी ने बताया कि 18-20 युवकों ने पिछले रविवार को इसी थाना क्षेत्र के उमाही कलां गांव के जंगल और खेतों में अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन किया था और खुद ही अपनी करतूतों का वीडियो बनाकर दहशत फैलाने के मकसद से वायरल कर दिया था।

Exit mobile version