Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन पलटी, 4 की दर्दनाक मौत

Van Overturned

Van Overturned

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में छात्रों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर पलट (Van Overturned) गई। इस दर्दनाक हादसे में हाई स्कूल की परीक्षा (Board Exam) देने जा रहे 4 छात्रों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल (Board Exam) की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट (Van Overturned) गई।

हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छह छात्र घायल हुए हैं। सभी छात्र कांट के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

ISC केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, जानें एग्जाम की नई तारीख

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर में कांट-जलालाबाद रोड पर जरावन गांव के पास मंगलवार सुबह करीब छह बजे परीक्षार्थियों से भरी वैन अचानक गोवंशीय पशु सामने आने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में चली गई। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। छह छात्र घायल हो गए हैं। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कांट के गांव बरेंडा के छात्र श्री द्वारिका प्रसाद महर्षि उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। उनका यूपी बोर्ड का सेंटर जैतीपुर के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में गया था। मंगलवार को दसवीं कक्षा के दस परीक्षार्थी वैन में सवार होकर पेपर देने के लिए रवाना हुए थे। कार को बरेंडा गांव का मुलायम चल रहा था। कांट जलालाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार के सामने अचानक गोवंश आ जाने के कारण वैन खंती में जा गिरी।

 

Exit mobile version