Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PWD का अजब खेल! 1.5 करोड़ का बजट किया जारी, उसी दिन कर दिया काम और भुगतान

PWD

PWD

लखनऊ। PWD में बजट खपाने का अजब खेल सामने आया है। पूर्वांचल में बिहार बॉर्डर पर स्थित एक सड़क के निर्माण के लिए 31 मार्च को 1.5 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। उसी दिन मौके पर काम दिखाने के बाद भुगतान भी कर दिया गया। विभाग की यह ”जादुई छड़ी” सामने आने पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। उच्च स्तर से अधिशासी अभियंता समेत चार अभियंताओं को निलंबित करने का फैसला ले लिया गया है।

गाजीपुर के निर्माण खंड में बिहार बॉर्डर पर दिलदार नगर-देवल संपर्क मार्ग है। इस सड़क के नवीनीकरण के लिए पिछले वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को 1.5 करोड़ रुपये जारी किए गए। दो फर्जी बिल बनाकर उसी दिन एक फर्म के लिए भुगतान भी कर दिया गया। पूरे मामले की शासन ने गाजीपुर के जिला प्रशासन से जांच कराई तो वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई। हालांकि, बताते हैं कि जांच में मामला पकड़ में आने के बाद स्थानीय इंजीनियरों ने आनन-फानन में मौके पर काम भी करा दिया।

अखिलेश यादव ने कानपुर नगर निगम पर साधा निशाना, ट्वीट कर गिनाईं विफलताएं

पूरे प्रकरण में योगी सरकार (Yogi Government) ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अधिशासी अभियंता पतंजलि जी श्रीवास्तव, सहायक अभियंता अनिकेत गुप्ता और अवर अभियंता अमित यादव व शहनवाज अहमद को निलंबित करने का निर्णय ले लिया है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र ही शासन स्तर से अधिशासी व सहायक अभियंता को निलंबित करने का आदेश जारी हो जाएगा। वहीं, दोनों अवर अभियंताओं को निलंबित करने के लिए PWD मुख्यालय को लिखा जा रहा है। इन सभी अभियंताओं के खिलाफ समुचित प्रावधानों के तहत अनुशासनिक जांच भी कराई जाएगी।

Exit mobile version