बडगाम। बडगाम से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba) से जुड़े चार आतंकी (Terrorists) सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने सेना की 62 आरआर के साथ मिलकर जिला बडगाम के बीरवाह इलाके से 04 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए सहयोगियों की पहचान मुश्ताक अहमद लोन पुत्र अब्दुल रशीद लोन निवासी गोंडीपोरा बीरवाह, अज़हर अहमद मीर पुत्र नज़ीर अहमद मीर निवासी चेवदारा बीरवाह, इरफ़ान अहमद सोफ़ी पुत्र अब्दुल रशीद सोफ़ी निवासी अरवाह बीरवाह और अबरार अहमद मलिक पुत्र अब्दुल अरवाह बीरवाह निवासी अहद मलिक के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि यह चारों प्रतिबंधित आतंकी (Terrorists) संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
‘शिक्षा चौपाल’ से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी
सभी बरामद सामग्री को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। इस संदर्भ में पुलिस स्टेशन बीरवाह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।