बारामूला। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने बारामूला में तीन आतंकवादियों को ढेर (Baramulla Encounter) कर दिया है। शनिवार (14 सितंबर, 2024) सुबह स्थानीय पुलिस ने भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले यूटी के किश्तवाड़ में मुठभेड़ में शुक्रवार को जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारामूला में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद 13-14 सितंबर की दरमियानी रात चक टप्पर क्रीरी इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के आधी रात मुठभेड़ (Baramulla Encounter) शुरू हुई, जो पूरी रात जारी रही। जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी मार गिराए गए।
इंटेलिजेंस इनपुट्स के जरिए मिली जानकारी से पता चला कि वहां पर कुछ दहशतगर्द छिपे हैं, ऐसे में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन फिलहाल जारी है।
इससे पहले किश्तवाड़ के छतरू थाना क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।