शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने अब तक कुल चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया है। इनके पास ने दो एके 47 और तीन पिस्टल बरामद हुई। संयुक्त अभियान प्रगति पर है।
#UPDATE A terrorist surrenders while four terrorists have been eliminated in an ongoing encounter in Kiloora area of Shopian district. Two AKs and three pistols recovered. Joint operation in progress: Indian Army https://t.co/rHtHrxc4w2
— ANI (@ANI) August 28, 2020
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए दो आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें से एक जिला कमांडर शकूर पार्रे अल बद्र है और दूसरा सुहैल भट है। सुहैल ने हाल ही में खोंमोह के पंच का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है।
#UPDATE Two more unidentified terrorists killed (Total- 04) in an encounter underway in Kiloora area of Shopian district. Operation going on. Further details shall follow: Jammu and Kashmir Police https://t.co/F6oQizOcRM
— ANI (@ANI) August 28, 2020
बता दें कि शोपियां के किलोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला।
मुठभेड़ शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि चार आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।