मुजफ्फरनगर। मेरठ के सोतीगंज के बाद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध वाहन कटान करने वाले शातिर चार अभियुक्तो को चोरी के संदिग्ध कटे हुए दस इंजन और अन्य वाहनों के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ रोड स्थित मिलन मार्किट में अवैध रूप से काटे जा रहे चार पहिया वाहनों के करीब दस अदद इंजन एवं अन्य कटे हुए कलपुर्जों सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम शाकिर पुत्र मेहरबान निवासी खालापार, आजम पुत्र अखलाक निवासी रहमतनगर, सब्बू अंसारी पुत्र मौ.रियाज निवासी मुगल गार्डन जामिया नगर, मौ. आलम पुत्र वशीर अहमद निवासी चिलकाना बताया। जबकि अभियुक्तगण हनीफ पुत्र हाजी बाबू निवासी मिनाक्षी चौक थाना कोतवाली नगर, उमरशाद पुत्र अखलाक निवासी रमहतनगर खालापार थाना कोतवाली नगर, हाजी पप्पू पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला तकिया कुरेशियान कोतवाली नगर, अख्तर आलम पुत्र मौ. आलम निवासी मौहल्ला मजर हसन चिलकाना सहारनपुर, मुल्ला जहीर पुत्र इदरीश, अब्दुल्ला पुत्र उम्मेद निवासी खालापार मौके से फरार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर चोरी की गाड़ियों के इंजन व कलपुर्जों को काटकर बेचने का कार्य करते हैं और अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 अदद चोरी के इंजन, कटे हुये वाहने के कल पुर्जे आदि बरामद किये। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा प्रवेश शर्मा, सजय आर्य, देवपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेन्द्र त्यागी, रणवीर शर्मा, सिपाही तरुण कुमार, सचिन कुमार, अलीम, रमेश, संकेत, कैलाश कुमार शामिल रहे।