Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतरजनपदीय वाहन और मोबाइल चोर गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

Arrested

Arrested

इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय वाहन और मोबाइल चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार चोरों में गैंग का नाबालिग सरगना भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की नौ मोटरसाइकिल नौ एंड्रॉयड और दो कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि बीती रात थाना इकदिल पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय वाहन और मोबाइल चोर गैंग के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल और ग्यारह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार चोरों में एक नाबालिग भी है।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम आशीष पुत्र लवकुश निवासी नगला नया थाना जसवंतनगर इटावा, अंकित ठाकुर उर्फ जितेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम जैनपुर नागर राजा का बाग थाना जसवंतनगर इटावा, अभिषेक उर्फ मुर्गा राइडर पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम नगला नया थाना जसवंतनगर इटावा,दीपू उर्फ पुच्ची लाल पुत्र श्याम प्रकाश निवासी ग्राम हरदासपुरा थाना सिविल लाइन इटावा बताया है।

चोरों ने बताया कि हम लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगो की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को चुराकर उचित ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेच दिया करते हैं।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार (Arrested) शातिर चोर अंततरजनपदीय गिरोह के सदस्य है। इन चोरों ने औरैया, मैनपुरी और इटावा में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। और इससे पूर्व भी कई बार जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version