Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अन्तरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। अमीनाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को अन्तरज्यीय गिरोह के चार शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोटर साइकिल, कैश और अन्य चीजे बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि सर्राफा बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को गुमराह कर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मध्य प्रदेश के ददझीरो रोड निवासी मजलूम हुसैन, महाराष्ट्र निवासी हसनी अली,खम्बर अली और कर्नाटक राज्य के हुसैनी कॉलोनी निवासी अली अब्बास ने अपना जूर्म स्वीकार किया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाले कनक ने टप्पेबाजों के खिलाफ तहरीर दी थी। उसने बताया कि कुछ युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर उनसे टप्पेबाजी की थी।

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इन लोगों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गयी थी। पकड़े गए अभियुक्तों ने राजधानी के अलावा अन्य प्रदेशों में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version