शाहजहांपुर। अल्लाहगंज थाना पुलिस ने हाइवे पर राहजनी की योजना बनाने वाले चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वाजपेयी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना अल्लाहगंज पुलिस ने गढी औरंगाबाद को जाने वाले मार्ग के पास राहजनी की योजना बना रहे चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से पुलिस को दो मोटरसाइकिल,अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए लुटेरे थाना क्षेत्र के गांव ठिंगरी निवासी प्रमोद कुमार, गौरव द्विवेदी, अमित परमार व उसका भाई अंशू परमार है। लुटेरों के पास बरामद दो मोटरसाइकिलों में एक मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई थी।
एएसपी ने बताया कि लुटेरे हाइवे पर राहगीरों व वाहन चालकों आदि से लूटपाट करते है। इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।