Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लूट के माल सहित चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

Arrested

Arrested

फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट पाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को रोडवेज बस स्टेशन के निकट गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस ने कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर सौरभ शुक्ला उर्फ सोनू पुत्र हरिश्चंद्र, कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम ढिपारी निवासी दलबीर शाक्य पुत्र सीताराम, नगला बंटी निवासी संजय जाटव उर्फ पीपी पुत्र उजागर सिंह एवं कोतवाली बेवर के ग्राम नरायनपुर निवासी जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। शातिर सौरभ अब जनपद मैनपुरी थाना बेवर के अठलकडा में रहता है। दलवीर शाक्य जनपद फरीदाबाद थाना धौज के रावल मोड खीरी में रहने लगा है।

पुलिस ने इन लोगों के पास घटना से संबंधित चार मोबाइल फोन, तीन पैकेट बिस्किट नशीली दवायुक्त, दो पैकेट बिस्किट सादा, एक छोटी सीसी नशीला पदार्थ, 348 टेबलेट नशीली दवाइयां, पांच मदरबोर्ड मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, तीन छोटे पैकेट में कोकीन पाउडर, दो पॉकेट पर्स, दो आधार कार्ड की छाया प्रति, 10 हजार 800 रुपये, तीन मोबाइल तीन पिट्ठू बैगों में सामान मौजूद मिला।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि इन शातिरों ने इसी वर्ष नौ फरवरी को थाना शमशाबाद के मोहल्ला चौखंडा निवासी प्रदीप त्रिपाठी की पत्नी को नशीला पदार्थ देकर पांच हजार रुपये झुमकी, वाली, दो सोने की अंगूठी लूटी थी। 25 फरवरी को ग्राम फरीदपुर निवासी रवेंद्र सिंह के पुत्र को नशीली चाय पिलाकर 13 हजार रुपये लूट लिए थे।

शातिर लुटेरा सौरभ शुक्ला उर्फ मदनू की कोतवाली मोहम्मदाबाद हिस्ट्री शीट नंबर 392ए खुली है। बताया गया कि जनपद मैनपुरी थाना किशनी के ग्राम बैरागपुर निवासी नरेंद्र शाक्य पुत्र अहिवरन एवं जनपद अलीगढ़ के ग्राम महावीर नगर निवासी सतीश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा भी इसी गिरोह के सदस्य हैं। उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version