लखनऊ। गोसाईगंज थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से शातिर दो चोर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दो दुकानदारों को दबोचा (Arrested) है। अभियुक्तों के पास से पुलिस को चोरी के मोबाइल एवं अन्य चीजें बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने बब्बू मौर्या के साथ गोसाईगंज सीएचसी के सामने बनी मोबाइल दुकान में चोरी की थी। यहां से चुराए गए मोबाइल को बहाराइच जिला निवासी मोनू निगम व हिमांशु गुप्ता की अन्नू मोबाइल नाम की दुकान पर बेचा है। मोबाइल बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट लिया।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त बहराइच जनपद निवासी रंजीत मौर्या, अमृत लाल उर्फ टेरा की निशानदेही पर दुकानदार हिमांशु गुप्ता और मोनू निगम को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी के मोबाइल को बरामद कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार बब्बू मौर्या की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।