Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 30 दोपहिया वाहन बरामद

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

नोएडा में पुलिस ने सोमवार को चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गई 23 मोटरसाइकिल तथा सात स्कूटी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 57 के पास से जयचंद उर्फ लल्ला, गोकुल चंद्र, अमन तथा अतुल गुप्ता को गिरफ्तार किया।

बाबरी मस्जिद का फ़ैसला देने वाले पूर्व जज सुरेन्द्र यादव बने यूपी के उप लोकयुक्त

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 23 मोटरसाइकिल तथा सात स्कूटी बरामद की है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि जयचंद गोकुल तथा अमन वाहन चोरी करते हैं। अतुल गुप्ता इनसे चोरी के वाहन खरीद कर मेरठ में ले जाकर कबाड़ी के यहां कटवाता है।

दो करोड़ की हेरोइन के साथ एसटीएफ़ ने दबोचे दो मादक तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी इससे पूर्व कई बार जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। इन बदमाशों ने अब तक 200 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्तता की बात स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि इनका गिरोह लल्ला गैंग के नाम से कुख्यात है।

Exit mobile version