लखनऊ। भीड़-भाड वाले स्थानों पर टप्पेबाजी करने वाली चार महिलाओं को नाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाओं के कब्जे से पर्स, आधार कार्ड व नकदी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ कर आरोपित महिलाओं के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।।
इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार को बंथरा के रहने वाले सोनू सिंह ने टेम्पो से पत्नी का पर्स गायब होने की शिकायत दर्ज करवायी थी। उन्होंने बताया कि टेम्पो में पत्नी सीता के साथ बैठकर चारबाग आ रहे थे। रास्ते में चार महिलाएं बैठ गई और थोड़ी देर बाद चारबाग बस अड्डे पर उतर गई। वहीं थोड़ी देर बाद पता चला कि उनकी पत्नी का पर्स गायब है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को तफ्तीश के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाएं बच्चों को साथ में लेकर चारबाग बस अड्डे के अंदर कैंटीन में मौजूद हैं। पुलिस टीम ने फौरन दबिश देकर उक्त स्थान से चार महिलाओं को दबोच लिया।
70 साल का हिसाब न देने वाले मांग रहे है 17 माह का हिसाब : शाह
पूछताछ में आरोपित महिलाओं ने अपना नाम संध्या पत्नी ब्रृजेश, पायल पत्नी बब्लू, सोनी पत्नी राहुल व शेषकला पत्नी दयाला बताया है। आरोपित सभी महिलाएं नागपुर की रहने वाली हैं। इंस्पेक्टर की मानें तो पूछताछ में महिलाओं ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस अड्डों व घूम-घूम कर लोगों को निशाना बनाते हुए टप्पेबाजी व पर्स चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं।