अलीगढ़। जनपद के मोरथल गांव में एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ से परेशान हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर हो गया। इसकी जानकारी जब जिला व पुलिस प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
यह पूरी घटना जनपद के मोरथल गांव की है, जहां रहने वाले हिन्दू परिवार ने यह आरोप लगाया कि एक समुदाय के कुछ युवक उनकी बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं।
विरोध करने पर वे लोग लड़ाई-झगड़े पर अमादा हो जाते हैं। रविवार (04 सितम्बर, 2022) को जब लड़कियों के साथ फिर से मारपीट की गई, तो परिवार ने पुलिस को बुलाया। आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
क्षेत्राधिकारी अतरौली ने सोमवार को यह बताया कि पीड़ित परिवार को समझा-बुझाया गया है। अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से जो भी तहरीर मिली, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद हिन्दू परिवार अब पलायन नहीं कर रहा है।