Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार युवक गर्रा नदी में डूबे, दो को बचाया

Jitiya

43 people died due to drowning during Jitiya bath

हरदोई। जिले के पाली क्षेत्र में गुरूवार को भागवत कथा के आयोजन को लेकर कलश यात्रा में शामिल होकर नदी में जल लेने आये चार युवक गर्रा नदी में डूब (Drowned) गए।

शोरगुल सुनकर मौके पर मौजूद एक किसान ने दो को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दो युवक नदी में डूब गये। डूबे हुए युवको की गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास चल रहा है । फिलहाल कई घंटे की तलाश के बाद नदी में डूबने के बाद लापता हुए दोनों युवकों का कुछ पता नही चला था।

पुलिस सूत्रों ने बताया पाली थाना इलाके में बैजूपुर गांव में गर्रा नदी के किनारे आज दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे इलाके के कछेलिया गावं में रामचंद्र दुवे के भागवत कथा का आयोजन होना था। उसी को लेकर उनके गांव से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गाव से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

कलश यात्रा गर्रा नदी के किनारे बैजूपुर गाँव पहुंची। जहां कलश में जल लेने के लिए गाँव के ही गुरुबख्श गुप्ता (35), सोहन अग्निहोत्री (22), विश्वास कश्यप (20), शिवम कुशवाहा (17) नदी में उतरे। गहरे पानी में जाने की वजह से चारों डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद किसान रामकुमार ने नदी में कूदकर गुरुबख्श व सोहन को किसी तरह बचा लिया लेकिन शिवम व विश्वास लोगो के देखते देखते नदी के गहरे पानी में डूब गए।

नदी में युवको के डूबने की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण नाव के जरिये युवको की तलाश करते रहे। घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची लेकिन कोई जाल वगैरह का इंतजाम पुलिस काफी देर तक नहीं कर सही। नदी के किनारे रहने वाले गोताखोरों दोनों लापता युवको की तलाश में जुटे है लेकिन कई घंटे बाद तक दोनों का कुछ पता नही चला था। नदी के किनारे लोगो की लोगों की भारी भीड़ जमा है।

Exit mobile version