Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ : पीएम मोदी, बोले- काला धन हुआ कंट्रोल और बढ़ी पारदर्शिता

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ Fourth anniversary of demonetisation

नोटबंदी की चौथी वर्षगांठ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नोटबंदी के चार साल पूरे होने के मौके पर उसकी खूबियां गिनाई। उन्होंने कहा कि इससे काले धन को कम करने में मदद मिली है।

सीएए के विरोध में इस्तीफा देने वाले पूर्व आईएएस सेंथिल ने थामा कांग्रेस का दामन

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से कर जमा करने में वृद्धि हुई है और पारदर्शिता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 की आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी, जो उस समय चलन में थे।

पीएम मोदी ने आज ट्विटर पर विमुद्रीकरण के अपनी सरकार के फैसले के लाभों को गिनाया। उन्होंने ट्वीट किया कि नोटबंदी ने कालेधन को कम करने में, कर अनुपालन बढ़ाने में तथा पारदर्शिता सुदृढ़ करने में मदद की है। उन्होंने कहा कि ये परिणाम देश की प्रगति के लिए बहुत लाभकारी रहे हैं।

युवक मंगल दल ने चलाया पराली न जलाने का अभियान

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक भी साझा किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से विमुद्रीकरण से कर जमा होने में वृद्धि हुई, कर तथा जीडीपी अनुपात बढ़ा, भारत अपेक्षाकृत कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिली।

 

Exit mobile version