Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फ्रांस : आसमान में हुई दो विमानों की भीषण टक्कर, पांच की मौत

दो विमानों की भीषण टक्कर

दो विमानों की भीषण टक्कर

फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक दक्षिण पूर्वी कस्बे में हुए एक भीषण हादसे में 2 छोटे विमानों के टकराकर गिर गए। हादसे में विमानों में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई।

‘फ्रांस ब्लेयू’ रेडियो स्टेशन ने मेयर मार्क अंगेनॉल्ट के हवाले से बताया कि लोचे कस्बे के ऊपर शनिवार को दो विमान टकरा गए। इंद्रे-एत-लोयर प्रांत प्रमुख नादिया सेगिएर ने बताया कि अत्यधिक हल्का एक विमान टकराने के बाद कस्बे में एक घर के पास घिरा। इसकी वजह से जमीन पर मौजूद कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

गोंडा : राम जानकी मंदिर के पुजारी को मारी गोली, लखनऊ रेफर

दूसरा विमान निर्जन क्षेत्र में गिरा। ऐसा बताया जा रहा है कि यह पर्यटन विमान एकल इंजन वाला विमान था, जिसमें चार सीटें थी। अत्यधिक हल्के विमान में बैठे दो लोगों और एक अन्य छोटे विमान में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई।

रेडियो स्टेशन ने बताया कि करीब 50 दमकलकर्मियों और 30 पुलिसकर्मियों के साथ विमानन विशेषज्ञों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। विमानों के टकराने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है।

Exit mobile version