Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रैंचाइजी आज यूएई रवाना होने के लिए तैयार

Royal Challengers Bangalore

यूएई रवाना आरसीबी

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के लिए सभी फ्रैंचाइजी आज यूएई रवाना होने के लिए तैयार हैं। किंग्स इलेवन पंजाब जहां एक तरफ यूएई के लिए रवाना हो चुकी हैं। वहीं, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भी उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। आरसीबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

एशियाई खेलों के पदक विजेता धावक सुच्चा सिंह कोविड-19 से उबरे

अब यह टूर्नामेंट यूएई में बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के तहत खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को इस टी20 लीग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) सौंप दिया है।

आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) एक ऐसी टीम है, जिसमें दुनियाभर के सुपर स्टार्स मौजूद हैं। बावजूद इसके विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।

आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं:

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, डेल स्टेन।

Exit mobile version