Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली बिल का फर्जी मैसेज भेज शातिरों ने अकाउंट से निकाले 1.68 लाख

Fraud

Fraud

नागपुर। ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला नागपुर का है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1.68 लाख रुपये की ठगी (Fraud) कर ली। जानकारी के मुताबिक शातिरों ने एक सरकारी कोयला कंपनी के एक कर्मचारी को इलेक्ट्रिसिटी बिल (Electricity Bill) का फर्जी मैसेज भेजा। इसमें यह मेंशन था कि पीड़ित के नाम पर बिजली का बिल बकाया है।

एजेंसी के मुताबिक पीड़ित ने ठगी (Fraud) के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं, पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार अवधिया (46) एक सरकारी कोयला कंपनी में काम करते हैं। उन्हें 29 अगस्त को एक मैसेज मिला था। इसमें कहा गया था कि उनके नाम से बिजली का बिल बकाया है। मैसेज में बिल नहीं भरने पर बिजली आपूर्ति बंद करने की बात कही गई थी।

Hotel Levana: 2 की मौत, घायलों से मिलने सीएम पहुंचे अस्पताल, रेसक्यू जारी

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने मैसेज में मेंशन किए गए एक एप्लीकेशन को डाउनलोड किया। खापरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद राजेश कुमार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। राजेश के बैंक अकाउंट से 1.68 लाख रुपये निकाल लिए गए।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद IPC और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version