Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा, 28 डॉक्टरों के नाम रजिस्टर्ड है 90 हॉस्पिटल और पैथलॉजी

Hospitals

Hospitals

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। कई अस्पतालों (Hospitals) का फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में 28 ऐसे डॉक्टरों के बारे में पता चला है जिनके नाम पर 90 पैथलॉजी और अस्पतालों का पंजीकरण है।

इसमें कुछ डॉक्टर तो ऐसे हैं जिनके नाम पर 5 से भी ज्यादा पंजीकरण किए गए हैं।  मामला पकड़ में आने के बाद चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief Medical Officer) के कार्यालय से सभी अस्पतालों और डॉक्टरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सीएमओ की तरफ से कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस डॉक्टर के नाम पर अस्पताल या पैथलॉजी का पंजीकरण होता है वह किसी दूसरे अस्पताल में प्रैक्टिस नहीं कर सकता है। बाकी डॉक्टर एक से अधिक अस्पतालों में प्रैक्टिस कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 16 अस्पतालों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है जिन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी से नोटिस मिलने के बाद डॉ मनीष और डॉक्टर रविंद्र ने अपना जवाब दिया है।

‘सांता क्लॉज’ पर दबंगों ने किया हमला, घर में घुसकर की मारपीट

उन्होंने कहा कि वह केवल एक अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं और किसी दूसरे अस्पताल में नहीं जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और रिजस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है।

Exit mobile version