Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लाखों की ठगी

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

कानपुर। एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगों ने युवक के खाते से 1 लाख 16 हजार रुपये की रकम पार (Fraud) कर दी। अपने साथ हुई ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूरी रकम वापस कराई।

बीती दो जून को आवेदक अविनाश यादव के पास फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है और आपको रीवार्ड प्वाइंट भी दिए जा रहे हैं।

रिवॉर्ड प्वाइंट को पैसों में कन्वर्ट करने के नाम पर आवेदक से क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर आवेदक के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 1,16,000 रूपये का फ्रॉड किया गया, जिसकी सूचना आवेदक ने साइबर सेल में आकर दी। शिकायत पर साइबर सेल के कांस्टेबल पवन कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फ्रॉड से उड़ाये गई पूरी रकम को वापस कराया।

Exit mobile version