लखनऊ। पारा थाना इलाके में एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपित ने दो महिलाओं समेत एक युवक से हजारों रुपये हड़प लिए। पीडि़तों का आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने मारपीट की। पीडि़तों का कहना है कि पारा थाने की पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है।
पारा के सदरौना निवासी 21 वर्षीय काजल ने बताया कि इलाके में ही रहने वाले दीपू और अमरजीत ने एयरपोर्ट में नौकरी लगवाने का दावा किया था। आरोपितों के कहने पर उसने 5 हजार रुपये दिए थे। काजल के आलावा विनोद और ममता ने भी आरोपितों को नौकरी के नाम पर रुपये दिए थे। कई दिन बीच जाने के बावजूद भी पीडि़तों को नौकरी नहीं मिली।
पूछताछ करने पर आरोपित टालमटोली करते रहे। इस पर पीडि़त अपने रुपयों का तगादा आरोपितों से करने लगे। आरोप है कि पैसा मांगने पर पीडि़तों को आरोपितों ने मारापीटा। आरोपितों के खिलाफ शिकायत लेकर पीडि़त पारा थाने पहुंचे, आरोप है कि पारा थाने की पुलिस ने उनकी एक न सुनी। पीडि़तों ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है।
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवर दो पत्रकार घायल, जांच में जुटी पुलिस
वहीं पारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि काजल द्वारा लगाये गए आरोप गलत हैं। जांच में प्रकाश में आया है कि काजल व दो अन्य लोगों ने एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए अमरजीत को कुछ पैसा दिया। वह दीपू का परिचित था। काजल व अन्य दीपू पर पैसा वापस का दबाव बनाने लगे। दीपू की पत्नी ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके साथ काजल व मारपीट की जिसके स बन्ध में दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया था। मामले में जांच की जा रही है।