Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थाईलैंड भेजने के नाम पर 13.40 लाख रुपए की ठगी

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

Divyang gets GST notice of 86 lakhs

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में थाईलैंड भेजने के नाम पर 13 लाख 40 हजार रुपए की ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का पता तब चला जब थाईलैंड जाने के लिए पीड़ित एयरपोर्ट पहुंचे। वहां टिकट फर्जी बताकर एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया। इसके बाद थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि इस संबंध में विश्वकर्मा रोड नंबर 17 निवासी योगेश बैरवा ने थाने में आरोपित अनुज शर्मा, अरुण ठाकुर और पंकज त्यागी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है कि उसके परिचितों ने थाईलैंड यात्रा के लिए उससे सम्पर्क किया। योगेश को परिचित पंकज सैनी ने फरीदाबाद निवासी पंकज त्यागी व उसके अन्य एसोसिएट अरुण ठाकुर और अनुज शर्मा के विदेश यात्राओं के टूर पैकेज आयोजित करवाने की बात कही और वहीं आरोपित पंकज त्यागी ने प्रत्येक व्यक्ति के आने- जाने के टिकट, रहने खाने और लोकल कन्वेनेंस के लिए 33 हजार 500 रुपए बताए।

इस पर पीड़ित ने पंकज त्यागी और उसके सहयोगियों को योगेश ने अपने मित्र पंकज सैनी के खाते से कुछ रुपए ट्रांसफर कर दिए। 16 दिसंबर 2022 को पंकज त्यागी को लिस्ट भेजी, जिसमें 14 व्यक्तियों के दिल्ली एयरपोर्ट से और 26 व्यक्तियों के मुंबई एयरपोर्ट से जाना तय हुआ। पंकज त्यागी ने अपने सहयोगी अनुज शर्मा के नाम से बैंक खाते की डिटेल व्हाट्सएप की।

18 दिसंबर 2022 को 13 लाख 40 हजार रुपए का भुगतान किया गया। आरोपियों को पूरा पैसा मिलने के बाद 19 दिसंबर को टिकट भेजे गए। उनमें से दिल्ली के 14 टिकट, मुंबई के 26 में से 11 टिकट फर्जी थे। जब एयरपोर्ट कर्मचारियों ने यह टिकट चेक किए तो वह फर्जी निकली। इस पर एयरलाइन के कर्मचारियों ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया। यह भी कहा कि अगर यहां से नहीं गए तो फर्जी टिकट के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।

इस पर योगेन्द्र, गजेन्द्र, जितेन्द्र ने योगेश को पूरी बात बताई। जिन 15 लोगों को टिकट सही थे जब वह थाईलैंड पहुंचे तो वहां के होटल वाउचर फर्जी निकले। उन यात्रियों के वापस आने के टिकट जिसमें 6 लोगों के टिकट ही वापस आने के थे। बाकी के लोग खुद का पैसा देकर वापस आए। जब इन लोगों ने टिकट के पैसे मांगे तो मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version