मुरादाबाद। यूट्यूब (YouTube) पर गाय बेचने का विज्ञापन देकर युवक से दस हजार रुपये की ठगी (Fraud) के मामले में साइबर क्राइम थाना में रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ है।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर एतमादपुर निवासी साहिल चौधरी ने यू ट्यूब पर गाय बेचने का विज्ञापन देखा और उसमें दिए गए नम्बर पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया। उसने पसंद की गई गाय का 40 हजार में सौदा कर दिया। ठग ने विश्वास जमाने के लिए अपनी आईडी भी भेज दी।
गाय को यहां गांव तक पहुंचाने की बात तय हुई। साइबर ठग ने एक खाता नम्बर देते हुए दस हजार रुपये डलवाने को कहा। इस पर साहिल ने अपने फौजी पिता से रुपये ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद साइबर ठग ने गाय को एक वाहन में लादते हुए फोटो और विडियो भेजी, जिस देखकर उसे यकीन हो गया कि उसकी गाय आ रही हैं।
सात-आठ घंटे बाद साहिल पर फिर उसी नम्बर से फोन आया कि वह गाय लेकर गाजियाबाद के पास डासना पहुंच गया। रास्ते में उसकी गाड़ी में कुछ खराबी आ गई हैं। 25 हजार रुपये और उसी खाते में ट्रांसफर करा दें। जिस पर उसे कुछ शक हुआ तो उसने 25 हजार रुपये ट्रांसफर करने से मना कर दिया और अपने द्वारा जमा किए गए 10 हजार रुपए वापस मांगे।
जिस पर जालसाज ने रकम वापस देने से मना कर दिया। तब जाकर साहिल को ठगी (Fraud) का अहसास हुआ। शनिवार को पीड़ित ने थाना छजलैट में तहरीर देकर अपने साथ हुई ठगी की घटना बताईं। रविवार को थाना साइबर क्राइम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।