Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जालसाजों ने महिला के खाते से पार किए हजारों रुपए, मुकदमा दर्ज

cyber crime

Cyber crime

लखनऊ। सहादतगंज इलाके में एक महिला के खाते से जालसाज ने 10 हजार पांच सौ की नगदी पार कर दी। इस घटना की जानकारी लगते ही महिला ने पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है।

थाना प्रभारी सआदतगंज ने बताया कि इलाके में स्थित लैट नंबर-3 बीयू अपार्टमेंट नजफ रोड की रहने वाली फिजा जावेद पत्नी शहजाद हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनके इंडसइंड बैंक खाते से 10 हजार 500 रुपए निकल गए हैं।

पुलिस ने दो मादक पदार्थ कारोबारियों को दबोचा, 4 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद

इसका मैसेज उनके मोबाइल पर आया हुआ है, जबकि उनकी तरफ से कोई भी पैसा खाते से नहीं निकाला गया है।

वहीं पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। सआदतगंज पुलिस ने बताया कि, फिजा जावेद नाम की महिला ने शुक्रवार की देर शाम ऑनलाइन आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।

पीडि़ता के बैंक खाते से 10 हजार 500 रुपए निकल गए हैं। इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version