Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फेक संस्था खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

कई वर्षों से एक रजिस्टर संस्था कृषि पर्यावरण एवं अनुसंधान संस्थान-कपास खोलकर वेबसाइट के जरिये लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया अभियुक्त जनपद मऊ के सरायलखंसी सरवा गांव निवासी संजय यादव है। वह काफी दिनों से फर्जी संस्था बनाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर आर्थिक दोहन करता था। जालसाज ने बकायदा इसके लिए संस्था की वार्षिक पुस्तिका बनायी थी। इस पुस्तक में स्पष्ट लिखा है कि यह संस्था गांव-गांव में फ्रेंचाइची देगी।

वेबसाइट पर मासिक वेतन के नाम पर नौकरी के लिए एक विज्ञप्ति निकाली गयी थी और ज्वाइनिंग के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थियों से 21-21 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करायी जा रही थी जो नौकरी लगने पर 90 दिन के अन्दर वापस होने की बात कही गयी थी। कई बेरोजगार युवा रोजगार के नाम पर इसके झांसे में आकर फंस गए और रुपये दे बैठे थे। जालसाज ने रुपये लेने के बाद किसी की भी ज्वाइनिंग नहीं करायी।

मिली 150 अभ्यर्थियों की सूची

अभियुक्त ने प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर गांव प्रधान को जरिए फोन के माध्यम उस गांव के बेरोजगार लड़कों को अपने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कपास डॉट इन वेबसाइट के बारे में सूचना देता था। उनसे आनलाइन फार्म फिलअप करवाता था। अभी तक जांच में आस-पास के कई जनपदों के 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों की सूची मिली है।

Exit mobile version