Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

बस्ती। दुबौलिया थाना की साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक शातिर ठग को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसका अपना एक अंतरजनपदीय संगठित गिरोह है, जो लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता है।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक खाता खोलने व लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार (Arrested) किए गए हैं। अभियुक्त अंबेडकर नगर निवासी अंकित के पास से एक मोबाइल सैमसंग ,आधार कार्ड, पैन कार्ड 20 नग, 4370 रुपए नगद बरामद हुआ है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अंतरजनपदीय संगठित गिरोह है। हम लोग हम दुबौलिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर सभी को लोन दिलाने की बात कहकर उनका आधार एवं पैन कार्ड ले लेते थे। इसके बाद उसे वह अपने मामा रजनीश सिंह को देता था। जो एक हजार से पन्द्रह सौ रुपये लेकर खाता खुलवाते थे। उसके बाद हम लोन के नाम पर ठगी किया करते थे।

Exit mobile version