Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला जालसाज राजस्थान से गिरफ्तार

arrested

arrested

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों के क्रेडिट कार्ड को चालू व बंद कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को साइबर क्राइम सेल ने गुरुवार को पकड़ा है।

साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्थान के जयपुर निवासी पंकज राजौरिया को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि वह कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों के क्रेडिट कार्ड को चालू और बंद कराने के बावत क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी हासिल कर लेता है।

इसके बाद बहाने से उनका ओटीपी नम्बर पूछकर क्रेडिट कार्ड से रुपये अपने मोबीक्यूक पेमेंट वॉलिटो में ट्रांसफर कर लेता है। इसके बाद अपने साथियों के बैंक एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करके तुरंत एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। इसके बाद आपस में पैसा बांट लेते हैं।

प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है तथा उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version