Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्रामीण के खाते से जालसाजों ने उड़ाए नौ लाख, जांच में जुटी पुलिस

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

नेट बैंकिंग सेवा से खाता न जुड़ा होने के बाद भी एक ग्रामीण के बैंक खाते से नौ लाख रुपये की नकदी उड़ा दी गई। पुलिस ने खातेदार की ओर से अज्ञात पर धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने की रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव घुंघचाई निवासी कौशल कुमार मिश्रा का पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खाता है। उन्होंने बताया कि खाते में उन्होंने नेट बैकिंग की सुविधा नहीं ली है, लेकिन छह अगस्त को किसी ने खाते से चार बार में नेट बैकिंग के माध्यम से उनके खाते में जमा नौ लाख रुपये की नकदी निकाल लिया।

जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो वह बैंक में जानकारी करने के लिए पहुंचे। लेकिन बैंक से उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं मिला। इस पर पीड़ित ने कोतवाली में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, 11 लोग घायल

इस मामले में साइबर क्राइम टीम को लगाया जाएगा। साथ ही बैंक से खाते का विवरण निकलवाकर चेक कराया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version