Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लकी ड्रॉ में कार जीतने का झांसा देकर जालसाजों ने लाखों रुपए ठगे

लखनऊ। जालसाजों ने सुशांत गोल्फ सिटी के अभय कुमार को यू-ट्यूब पर लकी ड्रा में कार जीतने का झांसा देकर एक लाख रुपये उनके खाते से उड़ा दिए। वहीं, ओएलएक्स पर बाइक बेचने का झांसा देकर एक के खाते से 32 हजार उड़ाए और आलमबाग की एक महिला के खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए।

सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेड़ा निवासी अभय कुमार के मुताबिक बीती सात जनवरी को उनके फोन पर कॉल आई थी। कॉलकर्ता ने कहा कि वह संजय शर्मा बोल रहे हैं। यू-ट्यूब कंपनी ने हर साल लकी ड्रा का आयोजन करती है। इस साल लकी ड्रा आपने जीता है। लकी ड्रा में आपने 14.85 लाख रुपये कीमत की एक कार जीती है।

आप चाहें तो कार अथवा नकद रुपये ले सकते हैं। इस पर उनसे कहा कि नकद रुपये लेना चाहते हैं। कॉलकर्ता ने कहा कि इनाम पाने के लिए आपको आधार नंबर और खाता नंबर बताना होगा। जिससे इनाम की राशि डाली जा सके। पीडि़त भी कॉलकर्ता के झांसे में आ गया। पीडि़त ने उसे आधार कार्ड भेजा और बैंक खाता संख्या भी बता दी। जिसके बाद बातों में फंसाकर कॉलकर्ता ने एक खाता नंबर देकर विभिन्न मदों में पहले 75 हजार रुपये और फिर बाद में 25 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद कहा कि थोड़ी देर में आपके खाते में 14.85 लाख रुपये आ जाएंगे। काफी देर बीतने के बाद भी खाते में रुपये नहीं आए।

किसानों की झोपड़ियों में आग लगने से गृहस्थी हुई खाक, मवेशी झुलसकर हुए घायल

इसके बाद पीडि़त ने कॉलकर्ता के मोबाइल नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। ठगी की जानकारी होने पर थाने पहुंचकर प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, ओऐलएक्स पर बाइक बेचने का झांसा देकर जालसाजों ने आलमबाग छोटा बरहा निवासी शरनप्पा गडेकर के खाते से जालसाज ने 32 हजार रुपये उड़ा दिए। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ओएलएक्स पर बाइक बिक्री का एड देखकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया था।

इसके बाद कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति से 22 हजार 500 रुपये में बाइक बिक्री की बात तय हुई। जालसाज ने झांसा देकर पांच बार में 32,319 रुपये उड़ा दिए। वहीं, पारा के बजरंग विहार निवासी निहारिका पटेल के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर जालसाजों ने खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिए।

Exit mobile version