Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संयुक्त निदेशक की पत्नी से जालसाजों ने हड़पे बीस लाख

fraud

fraud

प्रयागराज में जमीन दिलाने का झांसा देते हुए लखीमपुर में तैनात संयुक्त निदेशक अभियोजन धीरेंद्र मिश्र की पत्नी से जालसाजों ने 20 लाख रुपये हड़प लिए। जमीन नहीं मिलने पर पीड़िता ने रुपये लौटाने को कहा तो आरोपी टाल मटोल करते रहे। इसके बाद पीड़िता ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

लखनऊ में कल्याणपुर सीमांत नगर निवासी धीरेंद्र मिश्र संयुक्त निदेशक हैं। उनकी दोस्ती प्रयागराज निवासी राजेश सिंह से थी, जिनका बीती अक्तूबर में देहांत हो गया था। राजेश से दोस्ती के चलते धीरेंद्र की पत्नी अंजू और राजेश की पत्नी प्रमिला में मित्रता हो गई थी।

अंजू के अनुसार प्रमिला रेलवे में तैनात हैं। वर्ष 2019 में प्रमिला ने अपने माता-पिता के जरिए प्रयागराज में कम कीमत में जमीन दिलाने की बात कही। इस पर अंजू ने पांच लाख रुपये दे दिए। कुछ वक्त बाद प्रमिला ने कहा कि जमीन बड़ी है, इसलिए 15 लाख और खर्च होंगे।

धीरेंद्र ने पर्सनल लोन लेकर पत्नी को रुपये दिए मगर जमीन नहीं मिली। टाल मटोल होता देखकर अंजू ने रुपये लौटाने को कहा। तब राजेश ने पत्नी पर दबाव बनाया तो प्रमिला ने अंजू को चेक दिए, लेकिन वह बाउंस हो गए। इस बीच अक्तूबर में राजेश सिंह की मौत हो गई।

पति के निधन के बाद प्रमिला दुख में होने की बात कह कर रुपये लौटाने से बचती रही। बाद में वह रुपये देने से मुकर गईं। इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चंद्र मिश्र के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version