Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता हुई तार-तार, नवजात को प्लास्टिक के बोरे में बंदकर फेंका

baby girl raped

baby girl raped

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ममता को तार तार करते हुए एक नवजात बालक को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर खाली पड़े प्लाट मे फेंक दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक महिला उसे उठाकर अपने घर ले आई। जिसे बाद में पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

बिजनौर के बढ़ापुर के मुहल्ला ठाकुरान मे गुरुवार को शबनम किन्नर के आवास के समीप खाली पडे प्लाट मे एक नवजात बालक प्लास्टिक के बोरे में बंद पड़ा मिला। मुहल्ले का एक पांच वर्ष का बालक अल्फेज़ पुत्र शकील सुबह दस बजे उक्त प्लॉट पर खेलने गया तो उसे प्लास्टिक के बोरे में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।

अल्फेज़ ने जब यह बात अपने घर जाकर बताई तो उसकी मां ने अल्फेज़ को यह कहकर खेलने के लिए भेज दिया की किसी ने बोरे में बिल्ली का बच्चे को बंद कर फेंका होगा। अल्फेज़ पुनः उस प्लास्टिक के बोरा के पास पहुंचा और वही से शोर मचा दिया कि मम्मा इसमें से तो बच्चे के रोने की आवाज आ रही है।

STF को मिली बड़ी सफलता, MJRP स्कूल में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

अल्पेश की आवाज सुनकर आसपास की महिलाएं भी प्लॉट पर पहुंच गई। शन्नो नामक महिला ने जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बालक मिला। शन्नो तुरंत ही उसे अपने घर ले गई और उसके शरीर को साफ कर कपड़े पहनाए।

बालक के बोरे में बंद पड़े होने की सूचना थोड़ी ही देर में पूरे नगर में फैल गई और देखते ही देखते दर्जनों निसंतान महिलाएं बालक को गोद लेने के लिए आपस में बहस करने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बालक को उपचार हेतु सीएचसी  भेज दिया है।

Exit mobile version