Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बौद्ध दर्शन एवं पाली भाषा का निःशुल्क शिक्षण प्रारम्भ

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में मंगलवार से बौद्ध दर्शन एवं पाली भाषा की निशुल्क कक्षाएं शुरू कर दी गई ।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे की अध्यक्षता में शिक्षकों के साथ बैठक संपन्न हुई । बैठक में प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि विगत दिनों कार्य परिषद से पारित प्रस्ताव के आलोक मे विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए बौद्ध दर्शन एवं पाली भाषा की प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की कक्षाएं सप्ताह में 3 दिन संचालित की जाएंगी तथा 3 दिन नेट की तैयारी से संबंधित कक्षाएं चलाई जाएंगी । यह भी निशुल्क होगी । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश लिए सभी विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र कोर्स पास करना अनिवार्य होगा। एक सेमेस्टर के बाद इसकी परीक्षाएं कराई जाएंगी जो संभवत जून में होगी । इस कोर्स में सभी विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसलिए सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा की जा रही है कि वह नियमित रूप से इन कक्षाओं में भी पढ़े जो प्रतिदिन 1:10 से विश्वविद्यालय के स्मार्ट क्लास में चलेगी । उन्होंने समस्त विषयों के शिक्षकों से कहा कि अपने अपने विषय के पाठ्यक्रम को नियमित रूप से कक्षा पढ़ाकर जल्द पूरा करें , आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाएं भी संचालित की जाएगी ताकी समय से प्रथम समेस्टर की परीक्षाएं करायी जा सके। कुलपति प्रो सुरेन्द्र दुबे ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया की सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आगामी सत्र से स्नातक स्तर पर आनर्स की पढ़ाई होगी । विश्वविद्यालय में अभी स्नातक स्तर पर केवल वाणिज्य विषय की ही मान्यता प्राप्त है । अब विश्वविद्यालय में जिन विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षायें संचालित हो रही है उन सभी विषयों में स्नातक ऑनर्स के पाठ्क्रम तैयार करने की जिम्मेदारी डॉ नीता यादव की अध्यक्षता में गठित समिति को दी गयी है। समिति द्वारा तैयार पाठ्यक्रम को जल्द ही विद्या परिषद तथा कार्य परिषद में पारित कराने हेतु प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक ऑनर्स पाठ्यक्रम की मान्यता के बाद इस क्षेत्र की विद्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण एवं न्यूनतम शुल्क पर पढ़ने का अवसर सुलभ हो जाएगा। इस बैठक में कुलसचिव राकेश कुमार , वित्त अधिकारी अजय सोनकर, उप कुलसचिव महेंद्र कुमार , सहायक कुलसचिव एस एन यादव सहित सभी विषयों के शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी ।

Exit mobile version