Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यशराज स्टूडियो में शुरू इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन

Free vaccination for industry people started at Yash Raj Studios

Free vaccination for industry people started at Yash Raj Studios

फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टूडियो कहा जाने वाला यशराज स्टूडियोज में आज से पहले चरण में इंडस्ट्री से जुड़े 3500-4000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दे चरणबद्ध तरीके से इंडस्ट्री के 30,000 सदस्यों को यशराज फिल्म्स की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी। दरअसल हाल ही में यशराज फिल्म्स के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा ने बॉलीवुड से जुड़े 30,000 दिहाड़ी मजदूरों, टेक्नीशियनों और जूनियर कलाकरों का मुफ्त में वैक्सीनेशन कराने का ऐलान किया था। जिसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इतनी ही मात्रा में डोज उपलब्ध कराने की मांग की थी। ऐसे में आज से अंधेरी स्थित भव्य यशराज स्टूडियोज में इस मुहिम की शुरुआत हो गई।

आज से यशराज स्टूडियोज में शुरू हुए इसके पहले चरण में इंडस्ट्री से जुड़े 3500-4000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। चरणबद्ध तरीके से इंडस्ट्री के 30,000 सदस्यों को यशराज फिल्म्स की ओर से वैक्सीन लगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि आदित्य चोपड़ा ने इस मुफ्त टीकाकरण अभियान के लिए इंडस्ड्री से जुड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) से उसके पंजीकृत सदस्यों के लिए टीकाकरण करने का वादा किया था।

डायरेक्टर सेहर अली लतीफ के निधन से शोक में डूबी बॉलीवुड इंडस्ट्री

साथ ही टीकाकरण के लिए डोज उपलब्ध कराने को लेकर यशराज फिल्म्स और FWICE दोनों ने ही अपनी तरफ से महाराष्ट्र सरकार को खत भी लिखा था। इस खत में यशराज स्टूडियोज ने लिखा था कि वे टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की आवाजाही और अन्य खर्च भी खुद ही वहन करेंगे। उल्लेखनीय है कि आदित्य चोपड़ा ने सबसे पहले यशराज फिल्म्स के लिए काम करने वाले अपने तमाम लोगों का वैक्सीनेशन कराया। इसके बाद अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग से जुड़े लोगों को भी यशराज स्टूडियोज के परिसर में ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी।

 

 

Exit mobile version