कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज ‘मन की बात’ कर रहे हैं। मन की बात 2.0 का ये 23वां एपिसोड है और मन की बात का कुल 76वां संस्करण है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस देश के लोगों की धैर्य और दुख सहने की परीक्षा ले रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों ने असमय अपनों को खोया है। यह समय हौसले से लड़ाई लड़ने का है। पीएम मोदी ने राज्य की सरकारें भी दायित्व निभाने में जुटे हुए हैं। पूरी ताकत के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है।
I’m speaking to you at a time when #COVID19 is testing our patience & capacity to bear pain. Many of our loved ones left us untimely. After successfully tackling 1st wave, nation’s morale was high, it was confident but this storm(2nd wave) has shaken the nation: PM in #MannKiBaat pic.twitter.com/d4pdFBCQA9
— ANI (@ANI) April 25, 2021
डॉक्टर से की पीएम मोदी ने बात
पीएम मोदी ने इस दौरान मुंबई के डॉक्टर शशांक से बातचीत की। डॉ शशांक ने बताया कि लोग देरी से कोरोना का इलाज शुरू करते हैं। फोन पर आने वाली बातों का यकीन कर लेते हैं। डॉ शशांक ने कहा कि भारत में इलाज के बेस्ट प्रोटोकॉल मौजूद हैं और लोग ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के म्यूटेंट से घबराने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना जितनी तेजी से फैला रहा है लोग उतनी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।
I appeal to you all to seek information on COVID19 through reliable sources only. I am seeing many doctors have taken to social media to share information on COVID19 and are also offering consultations: PM Modi during his radio program ‘Mann Ki Baat pic.twitter.com/mj4IFBdihP
— ANI (@ANI) April 25, 2021
सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सिर्फ विशेषज्ञों की बात मानें। डॉक्टरों की बात मानें और जरूरी उपाय अपनाए। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि वैक्सीन की अहमियत के बारे में सभी को पता है। वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान ना दें। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर सभी योग्य लोग वैक्सीन लगवाएं।
पीएम मोदी ने बताया था कि मन की बात के 75वें संस्करण पर लोगों ने काफी बधाई दी हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी श्रोताओं का धन्यवाद भी किया था। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने ताली-थाली पर भी चर्चा की थी। मोदी नें कहा था ”पिछले वर्ष ये मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द सुना था। जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियां इस एक बात को लेकर के जरूर गर्व करेंगी।”
CM योगी ने मीडिया को लिखा पत्र, अफवाहों को रोकने की अपील की
आपको बता दें कि कल पंचायती राज दिवस के एक प्रोग्राम में बोलते हुए भी प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना के हालातों पर अपने विचार रखे, प्रधानमंत्री ने कहा ”एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका, बल्कि गांव में जागरूकता पहुंचाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इस वर्ष भी हमारे सामने जो चुनौती है, वो चुनौती पहले से जरा ज्यादा है कि गांवों तक इस संक्रमण को किसी भी हालत में पहुंचने नहीं देना है, उसे रोकना ही है