Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त ने ही की दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

accused arrested

accused arrested

इटावा जनपद में थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर गांव में बीते एक जून को आईटीआई के छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोस्त की गर्लफ्रैंड से बात करने से नाराज होकर अपने दोस्त की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार ने बताया कि बीते एक जून को तड़के सुबह थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर गांव में 20 वर्षीय युवक अमन की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य इकट्ठे किये थे। निरीक्षण के दौरान शव से कुछ दूर पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन पड़ा मिला था, जिसे आग से जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया था।

पुलिस टीम ने मौके पर मिले साक्ष्यों और मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।जांच के दौरान सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद भी ली जा रही थी। जांच में मृतक के मोबाइल से मिले नम्बरों की जांच करने के दोरान पुलिस को मृतक के दोस्त नीलेश का नम्बर भी मिला, जिस पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। शक होने पर पुलिस ने नीलेश को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गया। मृतक के दोस्त नीलेश ने बताया कि वह और मृतक अमन यादव एक साथ आईटीआई की पढ़ाई करते है और एक ही गांव के रहने वाले है।

उसने बताया कि वह गांव में ही रहने वाली एक लड़की से प्यार करता है जिसे अमन के द्वारा फोन कर परेशान किया जा रहा था। अमन के फोन में उसकी प्रेमिका की कुछ अश्लील तस्वीरे थी, जिसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। एक जून को सुबह जब अमन मोटरसाइकिल पर मिर्च के बोरे लादकर मंडी जा रहा था, तभी अबारी में रास्ते में वह उसे खड़ा मिल गया। उसने उसे रोककर इटावा तक साथ चलने के लिए लिफ्ट मांग ली और रास्ते में चलने के बाद उसकी बाइक रुकवाकर प्रेमिका को ब्लैकमेल करने की बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और फिर उसने उसने अमन तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि परिवार और पुलिस को उसपर शक न हो इसलिए वह अमन को इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में देखने और परिवारीजनों के साथ भी उठता बैठता रहा। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के आरोप में नीलेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version