उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में तीन दिन पहले मासूम का जंगल में मिला क्षत विक्षत शव मिलने के बाद घटना खुलासा करते हुये पुलिस ने उसके हत्याे दोस्त को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक के के दीक्षित ने शुक्रवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले बरामद एक नाबालिग का शव जंगल से क्षत विक्षित हालत में मिला था। उसकी शिनाख्त कमरुद्दीन ने अपने 12 साल के पुत्र शुब्बी के रुप में की थी। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने आज कांशीराम मोहल्ला निवासी शिव्बू के दोस्त राजू के 14 वर्षीय पुत्र हिमाशु को पूछताछ के लिये बुलाया था। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि जन्माष्टमी के दिन परिवार वालो ने उसे साठ रुपये पूजा का सामान लेने को भेजा था और वह सभी रुपये जुए में शिब्बू से हार गया था। हिमांशु ने शिब्बू से उधार साठ रुपये लिये और चला गया,तीन दिन पहले शिब्बू हिमांशु के घर उधार दिए रुपये मांगने गया था।
उन्होंने बताया कि हिमाशु ने उसे समझाने का प्रयास किया और मोहाल के पास खेतो की तरफ ले गया । लेन देने को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया ,जिससे हिमांशु ने ईंट उठाकर शिब्बू के सर पर मार दी, जिससे शिब्बू वही गिर गया बाद में उसने उसके पैर पकड़कर झांड़ी के पास छिपा दिया । उस समय उसकी सासे चल रही थी और हिमांशु अपने घर आकर काम करने लगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात भर शव जंगल में ही पड़ा होने के कारण जंगली जानवरो ने उसे क्षत-विक्षत कर दिया था, पुलिस ने आज बाल अपचारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे बाल संरक्षण गृह चित्रकूट में भेज दिया ।