Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए खुद को दोस्त से मरवाई गोली, एक गिरफ्तार

shot

चाय विक्रेता को गोली मारी

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में एक युवक ने बहिन के प्रेमी को फंसाने के लिए अपने दोस्त से अपने आपको गोली मरवाकर घायल कर लिया।

पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। सही तफ्तीश से दो दिन में ही घटना का खुलासा कर घायल के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा है वही घायल का इलाज चल रहा है

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना गजरौला क्षेत्र में 28 फरवरी की रात 23 वर्षीय प्रमोद ने आरोप लगाया था कि वो अपने एक मित्र हरीश के साथ अपनी बहन की शादी के लिए डीजे बुक करा कर वापस बाइक से गांव जा रहा था। तभी गांव से कुछ पहले ही रंजिश मान रहे राजेश व उसके दो साथियों ने प्रमोद की बाइक रोक ली और प्रमोद को गालियां देने लगे। प्रमोद ने विरोध किया तो आरोपियों ने तमंचा निकालकर गोली मार दी और फरार हो गए।

नेपाली नागरिक सलीम ने किए कई खुलासे, नेट बैंकिंग से करता था विदेशों में मनी ट्रांसफर

गोली प्रमोद के जांघ में लगी। आनन फानन में घायल को अस्पताल लाया गया था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। पुलिस ने राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला गलत निकला। फिर पुलिस ने घायल प्रमोद के दोस्त हरीश से पूछताछ की तो हरीश ने सब सच उगल दिया।

हरीश ने बताया कि प्रमोद की बहिन के प्रेमी राजेश को फंसाने व जेल भेजने के लिए प्रमोद ने साज़िश रची थी। उसने खुद अपनी जांघ में उससे गोली मरवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। साथ ही प्रमोद अभी अस्पताल में है पुलिस उस पर भी कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version