गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने कुशाल चौधरी की हत्या का खुलासा शनिवार को कर दिया है। उसकी हत्या महज 18 सौ रुपये वापस नहीं देने पर उसके दोस्त ने की थी। पुलिस ने कुशाल के दोस्त योगेंद व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कुशाल चौधरी अपराधी किस्म का अपराधी था।
पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने शनिवार की शाम को बताया कि राजनगर सेक्टर 9 निवासी वीरेंद्र सिंह सिरोही का पुत्र कुशाल चौधरी बीते वर्ष 29 दिसम्बर 2021 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल की।
शुक्रवार को कुशाल का शव संजय नगर में बापूधाम के पास एक कुएं से बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। कुशाल के दोस्त योगेंद्र चौधरी की भूमिका इसमें संदिग्ध लगी तो पुलिस ने गहराई से उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।
उसने पुलिस को बताया कि उसने कुशाल से 18 सौ रुपये उधार लिए थे। इसी को लेकर कुशाल से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उसने कुशाल की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया।
एसपी नगर ने बताया कि योगेंद्र व उसकी पत्नी पूजा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसने कुशाल का शव छिपाने में अपने पति की मदद की थी।