Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां की पुरानी साड़ी में पैंटसूट से लेकर दुपट्टे में दिखेंगी कमाल

how to reuse old sarees

how to reuse old sarees

लाइफस्टाइल डेस्क। क्या आपकी मां की वॉर्डरोब में भी ऐसी साड़ियों का कलेक्शन है जो पुरानी हो चुकी हैं। साथ ही अब वो मां के किसी काम की नही है। तो आप इन साड़ियों को फिर से इस्तेमाल करने लायक बना सकती हैं। वो भी बड़े ही क्रिएटिव तरीके से। जी हां! अक्सर देखा गया है कि पुरानी हो चुकी साड़ियों को मां वैसे ही आलमारी में पड़ा रहने देती हैं। तो आप इनसे खूबसूरत तरीके से कैरी कर काम में ला सकती हैं। तो चलिए जानें कैसे आप इन साड़ियों को फिर से इस्तेमाल में लाने में कामयाब होंगी।

किसी भी पुरानी साड़ी को आप स्टिच करवाकर अनारकली कुर्ते या फिर स्कर्ट में बदल सकती हैं। वहीं आप चाहें तो इस छह मीटर लंबी साड़ी से ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। ये देखने में खूबसूरत भी लगेंगे और आपको बिल्कुल अलग लुक देंगे।

सबसे आसान तरीका है पुरानी साड़ी को दुपट्टे के तरह इस्तेमाल करना। दीपिका पादुकोण की तरह आप भी मां किसी भी पुरानी बनारसी या सिल्क की साड़ी को कुर्ते के साथ मैच करा कर पहन सकती हैं।

अगर आपकी मां के पास कोई पुरानी ब्रोकेड डिजाइन की साड़ी है तो उसे इस तरह के स्टाइल करें। आलिया भट्ट की तरह किसी पुरानी साड़ी को लहंगे में बदलकर आप मैचिंग चुनरी और ब्लाउज से पेयर करें। इस लहंगे को वॉल्यूम देने के लिए आप केन-केन स्कर्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

जी हां, सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन आप किसी भी पुरानी सिल्क फैब्रिक की साड़ी को जैकेट बनवाकर स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप अपने पसंद के हिसाब से लंबा या छोटा करवा लें। करिश्मा कपूर का ये लुक बेशक आप कॉपी कर सकती हैं।

Exit mobile version