Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

01 अप्रैल से हर वार्ड में 20-20 सफाई कर्मचारी होंगे तैनात : फात्मा जबीं

Fatma Jabini

Fatma Jabini

रामपुर। शहर नगरपालिका बोर्ड की मीटिंग नगर पालिका सभागार में हुई जिसमें सभी प्रस्ताव सभी की सहमति से पास कर दिए गए और शिकायतों का भी निस्तारण कर शांतिपूर्ण तरीक़े से बैठक का समापन हुआ।

रामपुर शहर नगरपालिका बोर्ड की पालिका सभागार में हुई बैठक में चेयर पर्सन फात्मा जबीं, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर इंदुशेखर सभी वार्डों के सभासद के अलावा नगरपालिका के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बोर्ड की मीटिंग में 25 प्रस्ताव रखे गए। जिसमें मुख्य रूप से बाज़ार सफदरगंज की दुकानें जिन का आवंटन 1950 में हुआ था जिसका किराया भी अलग-अलग है, जिसमें 60 के क़रीब दुकानें शामिल हैं। लेकिन 90% दुकानों का किराया 100 रूपए मासिक है, बाकी 10 दुकानों का किराया 500 रूपए प्रति माह है। जिसमें अलग अलग दुकानों के क्षेत्रफल के हिसाब से मूल्यांकन किया गया।

जिसको लेकर वर्तमान भूमि के मूल्य को आधार मानते हुए उक्त दुकानों के किराए में बढ़ोतरी करते हुए अधिकतम दुकान का किराया 26400 रुपए तक का बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर सभी सभासदों ने ऐतराज जताया और चेयरपर्सन की सहमति के बाद जिसको लेकर कमेटी का गठन कर और ऑब्जेक्शन मिलने तक फिलहाल रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सभी 24 प्रस्ताव सभी सभासदों की सहमति से पास कर दिए गए।

सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे निर्माण से रोजगार और उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : योगी

इसके साथ ही सभासदों द्वारा वार्डों में कर्मचारी बढ़ाने को लेकर की गई मांग पर ईओ और अन्य अधिकारियों के सँख्या आंकलन के बाद चेयरपर्सन फात्मा जबीं की सहमति पर 01अप्रैल से 20-20 कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में तैनात करने की बात कही गई। और सभासदों की प्रत्येक वार्ड में लाइटों की संख्या बढ़ाने की मांग पर चेयरपर्सन की सहमति पर सभासदों ने धन्यवाद दिया। जबकि सभासदों की कुछ नगरपालिका कर्मचारियों के पटल बदलने की मांगों पर भी ईओ ने बदलने का आश्वासन दिया। इस तरह शांतिपूर्ण तरीके से बोर्ड की मीटिंग का समापन हुआ।

वहीं चेयर पर्सन फात्मा जबीं ने कहा कि जितने भी प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखे गए थे वह सबकी सहमति से पास हो गए। कुछ मामलों में आपत्ति थी जोकि मिसअंडरस्टैंडिंग थी उसको सबकी सहमति से सही कर लिया गया है। इसके साथ ही कहा कि कर्मचारी बढ़ाने की बात बोर्ड की मीटिंग में रखी गई थी जिसको लेकर 01अप्रैल से 20-20 कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में देने की सहमति दे दी गई है। बाकी किसी की कोई शिकायत बाकी नहीं रही और जिन जिन सभासदों के सवाल थे उनके सही जवाब भी देकर और समस्याओं का निस्तारण किया गया।

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही घायल

जिस पर सबकी सहमति के साथ ही शांतिपूर्ण तरीक़े सभा का समापन हुआ। इसके अलावा चेयर पर्सन फात्मा जबीं ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका पूर्ण रूप से सहयोग करें। जनता का सहयोग बहुत मायने रखता है वह हमें सहयोग करेंगे तो जो भी काम हैं चाहे वह सफाई व्यवस्था या नगरपालिका से जुड़े अन्य काम हैं उसमें जनता का सहयोग बहुत मायने रखता है। तभी रामपुर आगे बढ़ेगा और विकास में भी और तेज़ी आएगी। इसके साथ ही कहा कि किसी की भी शिकायत पर मैं खुद बात करती हूं और निस्तारण कराती हूं।

जिसके चलते लोग कर्मचारियों से ज़्यादा मुझसे शिकायतें करते हैं या उसके लिए मुझसे कांटेक्ट करते हैं जिसका तुरंत निस्तारण कराया जाता है। कहा कि चाहे निमार्ण हो, रिपेयरिंग के कार्यों हो या जनता की समस्याएं उसके लिए ख़ुद लगातार निरीक्षण करती हैं।कहा कि रामपुर की आवाम का सहयोग करने के लिए हर तरह से अग्रसर हूं।

Exit mobile version