नई दिल्ली| किसानों के लिए मोदी सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम बेहद फायदेमंद है। इस योजना से देश का कोई भी किसान जुड़कर सालाना 6000 रुपये पा सकता है। 2000-2000 की तीन किस्तों में मिलने वाली इस रकम के लिए आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो उसमें आप पीएम-किसान ऐप तुरंत डाउनलोड करें।
वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20,000 करोड़ रुपए का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का जीता केस
बता दें अब तक केंद्र की मोदी सरकार देश के 11 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 93000 करोड़ रुपये चुकी है। आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने इतनी बड़ी रकम सीधे किसानों के हाथ में दी है। सरकार द्वारा PM-KISAN के तहत सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। आधार के अनुसार, आधार के रूप में नाम का सुधार, भुगतान की स्थिति की जांच, स्व पंजीकरण के लिए सरकार ने मोबाइल ऐप भी बना दिया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन
बता दें जब दिसंबर 2018 में अनौपचारिक तौर पर योजना की शुरुआत की गई थी तब इसकी पात्रता की शर्तों में लिखा था कि जिसके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर (5 एकड़) है उसी को लाभ मिलेगा। मोदी सरकार-2 ने इससे जोत की सीमा खत्म कर दी। इस तरह इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों के लिए तय हो गया। वहीं मोदी सरकार ने इसके लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन का तरीका निकाला।