एक-एक वर्ग को पकड़ने के जुगत में राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में अलग-अलग वर्ग में सम्मेलन कर सबको लुभाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन के बाद अब पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने जा रही है। इसकी शुरूआत सोमवार को कानपुर से होगी।
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डाॅ राजपाल कश्यप अगस्त क्रान्ति दिवस से विभिन्न जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करेंगे।
इसके अंतर्गत नौ अगस्त को कानपुर नगर, 10 अगस्त को वीरांगना फूलन देवी के गांव में उनके जन्मदिन के अवसर पर कानपुर देहात जालौन, 11 अगस्त को झांसी, 12 अगस्त को महोबा, 13 अगस्त को हमीरपुर, 14 अगस्त को कानपुर ग्रामीण में आयोजन होंगे। 15 अगस्त को फतेहपुर के जहानाबाद विधान सभा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का समापन होगा।