Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ठंड से कांपा पूरा यूपी, अगले 3 दिनों तक और गिर सकता है पारा

ठंड से कांपा पूरा यूपी Full UP trembled due to cold

ठंड से कांपा पूरा यूपी

लखनऊ। आजकल पूरे प्रदेश में बढ़ी गलन के कारण न घर में राहत है और न ही बाहर। राहत तो बस आग या हीटर के इर्द-गिर्द ही मिल रही है। घर में बैठे रह नहीं सकते और ऑफिस में बैठा नहीं जा रहा है। गलन के मारे हाथ-पैर ठण्डे हुए जा रहे हैं।

पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कहीं कोई राहत नहीं

शीतलहर और कोहरे के कारण पूरा यूपी ठिठुर रहा है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कहीं कोई राहत नहीं है। पहले तो रात में ही भीषण ठण्ड पड़ रही थी ,लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से तो दिन में भी ठण्डा के मारे जीना मुहाल हो गया है। यूपी के शहरों में दिन ता तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं जा पा रहा है। बुधवार को प्रदेश का सबसे ठण्डा शहर मेरठ रहा। यहां रात का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, चार जवान घायल

लेकिन, मेरठ के अलावा पूर्वी यूपी और बुन्देलखण्ड में भी झोंक कर सर्दी पड़ रही है। रायबरेली प्रदेश का दूसरा सबसे ठण्डा शहर रहा है। जहां रात का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा झांसी में 4 डिग्री सेल्सियस जबकि मुजफ्फरनगर में 4.4 और चुर्क में 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। ठण्ड का ये आलम कोहरे के कारण धूप न निकलने की वजह से हुई है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आसमान में बादल नहीं हैं। बल्कि कोहरे की इतनी मोटी परत हो गई है, जिसकी वजह से धूप नहीं निकल रही है। इसी वजह से दिन के तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।

दिन में मुरादाबाद सबसे ठंडा

दिन के तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में कहीं भी तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज नहीं किया गया। सभी शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा। मंगलवार को प्रदेश का सबसे ठण्डा शहर मुरादाबाद रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा झांसी में 13.5, प्रयागराज में 14.9 कानपुर में 15, वाराणसी में 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक अगले तीन दिनों तक कोहरे और शीतलहर से कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। ये जरूर है कि कहीं कहीं दोपहर तक हल्की धूप निकल सकती है जिससे थोड़ी राहत मिल जाये।

Exit mobile version