Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उप्र में निर्माणाधीन 44 राजकीय महाविद्यालयों को धनराशि स्वीकृत

government college under construction

government college under construction

उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन 44 राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण एवं अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए एक अरब 27 करोड़ 31 लाख 36 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इस संबंध यहां जारी शासनादेश में राजकीय महिला महाविद्यालय सीतापुर नगर के लिए 148.69 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बिजनौर के लिए 286.58 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं के लिए 148.69 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय भवानीपुर कला इटियाथोक, गोंडा को 209.60 लाख रुपए, सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां शाहजहांपुर को 317.90 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद्वारा मुरादाबाद राजकीय महिला महाविद्यालय भरापूरा अलीगंज एटा , राजकीय महाविद्यालय हसनपुर अमरोहा के लिए 300-300 लाख रुपए के अलावा राजकीय महाविद्यालय पाही चित्रकूट 109.51 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कटेरा मऊरानीपुर राजकीय महाविद्यालय जमुनहा श्रावस्ती और राजकीय महाविद्यालय बभनी सोनभद्र के लिए 300-300 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

इसी तरह राजकीय महाविद्यालय रिछा बहेड़ी बरेली , राजकीय महाविद्यालय भदपुरा नवाबगंज बरेली, राजकीय महाविद्यालय पुरवा उन्नाव , राजकीय महाविद्यालय जखौरा ललितपुर, राजकीय महाविद्यालय कस्बा पट्टी यकीन मोहम्मद सहसवान बदायूं , राजकीय महाविद्यालय चंदौसी संभल , राजकीय महाविद्यालय माधौगढ़ जालौन , राजकीय महाविद्यालय मेजा प्रयागराज के लिए 300-300.00 लाख रुपए के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में अतिरिक्त शिक्षण कक्ष के लिए 137.66 लाख रुपए जारी किए हैं।

शासनादेश के अनुसार राजकीय महाविद्यालय रामकोला कुशीनगर , राजकीय महाविद्यालय पुरनपुर पीलीभीत , राजकीय महाविद्यालय घाटमपुर कानपुर , राजकीय महाविद्यालय जैतपुर कुलपहाड़ महोबा, ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय नवादा दरोबस्त कटरा शाहजहांपुर , राजकीय महाविद्यालय बैरिया, बलिया , राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज सिद्धार्थनगर , राजकीय महाविद्यालय नकुड , राजकीय महाविद्यालय मोदीनगर गाजियाबाद , राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी वाराणसी,राजकीय महाविद्यालय बबीना झांसी , राजकीय महाविद्यालय रामपुर मनिहारान सहारनपुर, राजकीय महाविद्यालय गोवर्धन मथुरा , राजकीय महाविद्यालय मधुबन मऊ , राजकीय महाविद्यालय बुढ़ाना मुजफ्फरनगर , राजकीय महिला महाविद्यालय सरधना दादरी मेरठ , राजकीय महाविद्यालय कालपी जालौन , राजकीय महाविद्यालय इटवा सिद्धार्थनगर , राजकीय महाविद्यालय हरदोई अतरौली अलीगढ़, राजकीय महाविद्यालय सिराथू कौशांबी , राजकीय महाविद्यालय कांठ मुरादाबाद , राजकीय महाविद्यालय राठ हमीरपुर, तथा राजकीय महाविद्यालय जेवर गौतमबुद्धनगर के लिए 300-300 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं की स्वीकृति की जा रही धनराशि का उपयोग उसी कार्य में किया जाएगा जिस कार्य एवं मद हेतु धनराशि स्वीकृत की जा रही है।

स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपयोग 31 मार्च तक किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रायोजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की डुप्लीकेसी को रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।

Exit mobile version